स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 April, 2022 23:03
- 531

प्रतापगढ
27.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के लक्ष्मणपुर विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हन्डौर स्थित आँचल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा बुद्धवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को विद्यालय के संरक्षक अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान शिक्षकों ने घर घर जाकर अभिभावकों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने के साथ नामांकन के लिए प्रेरित किया । रैली विद्यालय प्रांगण से शुरु होकर खलहिया, दुबान, डीह, बैदान, चूड़िहारपटी होते हुए विद्यालय वापस पहुंची।रैली में ढोल और ताशे की धुन पर छात्र छात्राओं ने हाथों में तख्ती लेकर आधी रोटी खायेंगें,स्कूल जरूर जायेंगें, हम भी स्कूल जायेंगें,।सबका मान बढाएंगे।बेटी को भी खूब पढ़ाओ, दो घर की किस्मत चमकाओ। शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है तथा हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है आदि का नारा लगा रहे थे इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिसके सामने दुनिया के सभी लोग नतमस्तक हो जाते हैं तथा शिक्षित व्यक्ति का हर जगह सम्मान होता है।इस मौके पर प्रबंधक अनूप त्रिपाठी, आस्था त्रिपाठी, आँचल त्रिपाठी, ज्योति दुबे, हरिवंश शुक्ल, अशोक शुक्ल सहित अभिभावक गण मौजूद रहे।
Comments