हत्या के प्रयास से संबंधित अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या के प्रयास से संबंधित अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ 




25.02.2022




हत्या के प्रयास से संबंधित अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार 




कल दिनांक 24.02.2022 को रात्रि में लगभग 11.00 बजे थाना कोतवाली नगर पर आवेदक अनुराग तिवारी द्वारा यह सूचना दी गयी कि विवेक पाण्डेय पुत्र सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय निवासी दहिलामऊ थाना कोतवाली नगर को विवेक पाण्डेय के बडे़ भाई अजय कुमार पाण्डेय द्वारा पेट में चाकू मार दिया गया है, जिससे विवेक पाण्डेय घायल हो गये हैं जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां से चिकित्सकों द्वारा घायल को प्रयागराज रेफर किया गया है। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 156/2022 धारा 307 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 25.02.2022 को थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 श्री राधेबाबू मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर उक्त अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त अजय कुमार पाण्डेय को थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के ट्रेजरी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू भी बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-अजय कुमार पाण्डेय पुत्र सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय नि0 सेन्ट जोसेफ स्कूल , दहिलामऊ थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी -घटना में प्रयुक्त 01 चाकू।पुलिस टीम -उ0नि0 राधेबाबू मय टीम थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *