कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण तथा भारतीय गणतंत्र का संकल्प व स्वच्छता की दिलाई शपथ

कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण तथा भारतीय गणतंत्र का संकल्प व स्वच्छता की दिलाई शपथ

प्रतापगढ 



27.02.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण तथा भारतीय गणतंत्र का संकल्प व स्वच्छता की दिलायी शपथ 



 जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण करने के उपरान्त राष्ट्रीय गान का सामूहिक गान करते हुये वहां पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्रों को भारतीय गणतंत्र के संकल्प तथा स्वच्छता की शपथ दिलायी एवं जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वीर सपूतों एवं बलिदानियों को नमन किया जिन्होने अपने प्राणों की आहूति देकर हमें आजादी दिलायी। उन्होने कहा कि जो हम महान पर्व 15 अगस्त, 26 जनवरी, 02 अक्टूबर को हर वर्ष मनाते है हमारी कोशिश होनी चाहिये कि युवा पीढ़ी को इन दिनों के बारे में बताये, गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में बताये ताकि आगे आने वाले समय में उनको यह याद रहे कि कितने बलिदानों के बाद स्वतंत्रता मिली। किसी भी द्वेष भावना से ऊपर उठकर सबके लिये न्याय करने के लिये जो जिस स्तर पर बैठा है उस स्तर पर इस देश की तरक्की के लिये जब तक नही सोचेगा तब तक यह देश तरक्की नही कर सकता है। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव आसन्न है हमें अधिकार मिला है कि हम अपनी सरकार चुन सकते है और ऐसे नुमाइन्दों को चुन सकते है जो हमारे बेहतरी के लिये कार्य करें, हमारे हिसाब से नीतिंया बनायें। हमें अपने मताधिकार का प्रयोग शत प्रतिशत करना चाहिये, हमें अपने एक-एक वोट को व्यर्थ नही करना है क्योंकि आपके एक-एक वोट से बहुत फर्क पड़ता है। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के परिवार साथियों से अनुरोध करते हुये कहा कि उन्हें भगवान ने यह वरदान दिया है कि हम किसी का कुछ भला कर सकते है किसी को कुछ लाभ दे सकते है किसी की मुश्किलों को दूर सकते है, हमें भरसक प्रयास करना चाहिये कि हम उनकी मदद करें, उनकी परेशानियों का हल मिले और अगर कोई यहां आये तो उसकी उम्मीद बंधे, टूटे कदापि न, जब तक कोई भी व्यक्ति वंचित है तो यह देश तब तक विकसित देश नही बन सकता है। हमें सबको साथ लेकर चलना है, हमें सबको आगे बढ़ाना है। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि राष्ट्रीय पर्व हमें आत्मावलोकन का अवसर देता है कि हम अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति कितना सजग है। राष्ट्र के विकास में हर व्यक्ति का सामूहिक योगदान होना चाहिये। इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता गीत व राष्ट्र गीत प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यकान्त मिश्र उर्फ निराला, चिन्तामणि पाण्डेय, विश्वनाथ त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, अधिवक्ता बन्धु व अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एल0बी0सी0 पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त कार्यालयों में भी अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र पूरेरायजू में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने ध्वजारोहण किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *