कागजों पर लिखी जा रही है सहेरुआ ग्राम पंचायत के विकास की इबारत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 December, 2021 17:44
- 515

प्रतापगढ
10.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कागजों पर लिखी जा रही है सहेरूआ ग्राम पंचायत के विकास की इबारत,
प्रदेश सरकार ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर गंभीर है लेकिन सरकारी मिशनरी सुधरने का नाम नहीं ले रही है वही साथ साथ ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी भी आपस में बंदरबांट करके सरकार के मंसूबों पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं।ऐसे में ग्राम प्रधान को किसी उच्चाधिकारियों का भी नहीं है डर।पूरा मामला प्रतापगढ जनपद के विकासखंड क्षेत्र मांधाता के ग्राम पंचायत सहेरूआ का है।जहां विश्वनाथगंज बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक बगल कुछ माह पूर्व बने लगभग 180 मीटर इंटरलॉकिंग रोड पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुका है।सहेरुआ ग्राम पंचायत का विकास सिर्फ कागजों में हो रहा है। यहां की हकीकत और ही कुछ बयां कर रही है।यहां विकास के नाम पर खर्च की गई धनराशि का व्योरा मांगेंगे तो चकरा जाएंगे।जितना बेखौफ होकर ग्राम प्रधान और सचिव भ्रष्टाचार की गंगोत्री में स्नान कर रहे हैं उससे प्रतीत होता है कि उच्चाधिकारी के रहमों करम में भ्रष्टाचारी पल रहे हैं। विकास कार्यों की जांच होने पर पूरी पोल खुल सकती है। ग्राम प्रधान विकास सरोज सिर्फ और सिर्फ अपने ही चहेतो को सरकारी योजनाओं का लाभ अभी तक मुहैया कराए हैं।ऐसे में साफ जाहिर होता है की ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर घोटाला कर रहे हैं।आखिर योगी सरकार के अधिकारी ऐसे घोटालेबाज ग्राम प्रधान पर कब करेंगे कार्यवाही।इंटरलॉकिंग सड़क जो विभागीय उदासीनता और अनदेखी का शिकार हो गई है।सड़क कहीं पर एकदम बैठ गई है तो कहीं पर ढह गयी है ऐसे में वाहन चालकों सहित राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
Comments