प्रतापगढ में आबकारी विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान

प्रतापगढ
29.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में आबकारी विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी प्रतापगढ व उप आबकारी आयुक्त प्रयागराज प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, प्रतापगढ़ के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 29.10.2021 को *जनपद की आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र-लालगंज के अंतर्गत कोतवाली लालगंज के ग्राम हन्दौर व बल्दियान में आकस्मिक दबिश दी गयी।दबिश के दौरान बरामदगी का विवरण निम्न है:-1. कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब को जब्त किया गया। 2. लगभग 300 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में कोतवाली लालगंज में एक एफआईआर पंजीकृत कराते हुए कुल 03 मुकदमे आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया। कार्यवाही में शामिल टीम:- आ0नि0-लालगंज, आ0नि0-रानीगंज मय जनपदीय स्टाफ।
Comments