जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल प्रतापगढ़ के नेतृत्व में पहले दिन की देशव्यापी हड़ताल हुई सफल

जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल प्रतापगढ़ के नेतृत्व में पहले दिन की देशव्यापी हड़ताल हुई सफल

प्रतापगढ 



28.03.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल प्रतापगढ़ के नेतृत्व में पहले दिन की देशव्यापी हड़ताल हुई सफल 


प्रतापगढ।केंद्रीय श्रम संगठनों के संयुक्त मंच के आह्वान पर जनपद प्रतापगढ़ में 28 व 29 मार्च 2022 को देशव्यापी हड़ताल के प्रथम दिन विभिन्न विभागों पर व्यापक रूप से सफल हड़ताल संपन्न हुई जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के नेतृत्व में एक जत्थे ने बैंको, बीमा, पोस्ट ऑफिस, बिजली, निर्माण श्रमिक के प्रदर्शन व सभाएं हुई। जिसे मुख्य रूप से मजदूर नेता जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष हेमंत नंदन ओझा ने संबोधित किया। शहर के चिलबिला में वर्कशॉप के पास अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जनपद भर के विद्युत मजदूर एकत्रित हुए और धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया। करीब 1:00 बजे चिलबिला से कलेक्ट्रेट प्रतापगढ़ तक बाइक से करीब 3 किलोमीटर की यात्रा तय कर सैकड़ों कर्मचारियों ने लाल झंडे के साथ प्रदर्शन किया कलेक्ट्रेट में  एनआईसी के सामने निर्माण श्रमिकों द्वारा एक धरना दिया गया जो बाद में एक बड़ी सभा में परिवर्तित हुआ जिसमें बिजली बैंक आदि के नेता भी सम्मिलित हुए सभा की अध्यक्षता रामबरन सिंह ने किया सभा को संबोधित करते हुए हेमंत नंदन ओझा ने कहा कि 4 लेबर कोड जो श्रम कानूनों को समाप्त करते हुए बनाया गया है यह श्रम विरोधी है और केंद्र सरकार से तत्काल वापस ले उन्होंने केंद्र सरकार को और उत्तर प्रदेश की सरकार को किसान और मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि सार्वजनिक उद्योग बेचे जा रहे हैं। नियुक्तियों पर पाबंदी है पद खाली पड़े हुए हैं ठेकेदारी और आउटसोर्सिंग के माध्यम से मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। स्कीम वर्कर जैसे आंगनबाड़ी आशा रसोईया आदि से राज्य कर्मचारी की तरह काम लिया जाता है लेकिन इनके मानदेय इतना अल्प है कि उसमें जीवन जीना संभव नहीं है। जीएसटी नोटबंदी और कोविड-19 के प्रभाव से देश में करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए जिनका कोई पुरसा हाल नहीं है मनरेगा के अंदर आवंटन में कमी कर दी गई है कई कई महीनों से मजदूरी नहीं दी जा रही है जबकि मनरेगा के आवंटन में वृद्धि होनी चाहिए और इसका विस्तार शहरी क्षेत्रों के अंदर भी किया जाना चाहिए।

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने प्रदर्शन स्थल पर आकर 12 सूत्री मांग पत्र जो प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित रहा को आकर प्राप्त किया। सभा को प्रमुख रूप से जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के मंत्री एनपी मिश्रा उत्तर प्रदेश बैंक एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सच्चिदानंद पांडे उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के जिला मंत्री रामसूरत किसान सभा के महामंत्री निर्भय प्रताप सिंह निर्माण श्रमिक यूनियन यूनियन के मंत्री राघवेंद्र कुमार मिश्रा  राजमणि पांडे मजदूर नेता विजय कुमार सिंह, जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के संरक्षक वी पी त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया। जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष हेमंत नंदन ओझा एवं मंत्री एनपी मिश्रा ने जनपद के सभी श्रमिकों कर्मचारियों मजदूर नेताओं संगठनों को आम हड़ताल को व्यापक सफल बनाने के लिए क्रांतिकारी अभिवादन किया और आह्वान किया है कि कल 29 मार्च 2022 को और व्यापक रूप से आम हड़ताल के कार्यक्रम को सफल बनाया जाए कल भी सभी विभागों और कार्यालयों पर सभाएं होंगी हड़ताल रहेगी और कर्मचारी अपने कार्य बहिष्कार को जारी रखेंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *