मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन

प्रतापगढ
26.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन
सिटी जूनियर स्पोर्टिग क्रिकेट क्लब फुलवारी प्रतापगढ़ सिटी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरुवार को फुलवारी क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव श्री सद्दाम अहमद ने स्टेडियम में पहुँच कर सिटी सपोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट का उद्घाटन किया एवं आये हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद ने फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है। उन्होंने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलते थे।इसी तरह आप के साथ जो अगला खेल रहा है वह भी आपका भाई है। खेल से मानसिक विकास होता है। स्थानीय लोगों ने सांसद के समक्ष कुछ मांगे रखी, जिसको प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद जी ने पूरा करने का आश्वासन दिया।आयोजनकर्ता मुस्तफा काजी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग ली है।इस मौके पर सलमानी समाज के जिला प्रवक्ता शाहजहां सलमानी,उबैद हफ़ीज़, सादाब, इरफ़ान, समीर, आवेश,नावेद,अरहान ,फौजी, छोटू, शुभम, रिज़वान ,हुज़ैफ़ा,रज़ा बाबू ,तौफ़ीक,हमजा दानिशआदि काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
Comments