नगर पंचायत को नहीं सड़क नालियों के सफाई की चिंता--सद्दाम अहमद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 May, 2022 22:07
- 523

प्रतापगढ
15.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नगर पंचायत को नहीं सड़क नालियों के सफाई की चिंता--सद्दाम अहमद
प्रतापगढ़। एक ओर जहां शासन एवं जिला प्रशासन स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जनता को जागरूक करने के साथ शौचालयों के उपयोग एवं साफ सफाई रखने के लिये प्रेरित कर रहा है। वही दूसरी ओर प्रतापगढ़ सिटी नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति बरती जा रही उदासीनता एवं लापरवाही के कारण जगह जगह कचरे का ढ़ेर लगा है और सार्वजनिक नालियां गंदगी से अटी पड़ी है। समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद ने कहां नगरवासियों के द्वारा इस अव्यवस्था के प्रति अनेक बार कई माध्यमों से आवाज उठाए जाने के बाद भी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई इस विषय में नहीं की जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के द्वारा सफाई के मद में प्रतिमाह दो से तीन लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है। गलत नलियों के निर्माण से समस्या गंभीर - निकास तय किए बगैर पूरे नगरीय क्षेत्र में इधर उधर विकास कार्यों के लिये उपलब्ध राशि को ठिकाने लगाने के लिए बेतरतीब नालियों का निर्माण कराया जा रहा है जिससे गंदे पानी के निकास की समस्या और भी गंभीर हो गई है। क्षेत्र में नाली निर्माण आज भी अंतिम निकास की व्यवस्था न होने के कारण लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी गंदे पानी एवं कचरे से भरी पड़ी है और प्रदूषण फैलाने का कार्य कर रही है। गंदा पानी सड़कों पर नालियों के गंदगी से भरे रहने के कारण बह रहा है जिससे लोगो को आवागमन में भी परेशानी हो रही है। जगह जगह लग रहा कूड़े का ढेर - नगर पंचायत के द्वारा सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई के लिए समेकित कर के रूप में प्रतिवर्ष राशि वसूल किए जाने के बाद भी नगरवासी सफाई सुविधा न मिलने के कारण परेशानी का सामना कर रहे है। नगर के कुछ क्षेत्रों में किये जाने वाले सफाई कार्य से एकत्रित होने वाले कचरे को भी नारीय क्षेत्र के अन्तर्गत कई स्थानों पर डंप किया जाता है जिसके कारण भी आस पास के लोगो को गंदगी एवं बदबू का सामना करना पड़ता है।
Comments