नगर के हर वार्ड में अलाव की व्यवस्था हो-- सद्दाम अहमद

नगर के हर वार्ड में अलाव की व्यवस्था हो-- सद्दाम अहमद

प्रतापगढ 



08.12.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



नगर के हर वार्ड में अलाव की व्यवस्था हो --सद्दाम अहमद

 



प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी यूथ ब्रिगेड के विधानसभा उपाध्यक्ष अंजुम हैदर के कैंप कार्यालय पर पूर्व चेयरमैन अब्दुल माजिद नब्बन नेता की अध्यक्षता बैठक हुई बैठक में समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद ने कहा ठंड के मौसम को देखते हुए नगर पंचायत को हर वार्ड में अलाव की व्यवस्था और जरूरतमंदों को कंबल वितरण एवं रेन बसेरा की तत्काल व्यवस्था करनी चाहिए हम सरकार से मांग करते हैं अध्यक्षता कर रहे हैं पूर्व चेयरमैन ने कहा हम सब कुछ जात-पात से ऊपर उठकर समाज की सेवा करनी चाहिए राहगीरों को अलाव की सख्त जरूरत है परंतु नगर पंचायत अध्यक्ष लापरवाही कर रहे हैं जिसे नगर वासियों में गुस्से की लहर है संचालन कर रहे समाजवादी पार्टी यूथ की विधानसभा उपाध्यक्ष अंजुम हैदर ने कहा नगर पंचायत के इस रवैया से नगर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर सरकार हमारी मांग तत्काल पूरा नहीं करती हम समाजवादी नगर पंचायत का घेराव करके आंदोलन करें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *