कांग्रेस सदस्यता अभियान में 250 लोगों ने ली सदस्यता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 December, 2021 22:25
- 494

प्रतापगढ
24.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कांग्रेस सदस्यता अभियान में 250 लोगों ने ली सदस्यता
प्रतापगढ जनपद के विधानसभा क्षेत्र पट्टी के उड़ैयाडीह बाजार में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रसिद्ध समाजसेवी संजय मिश्रा की अगुवाई में सदस्यता अभियान के तहत 250 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर संजय मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र आमजन के हित और कल्याण के लिए बना हुआ है । कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है नौजवानों किसानों महिलाओं सभी का ध्यान रखा गया है, इसलिए क्षेत्र के लोग कांग्रेस की विचारधारा से जुड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं उन्होंने कहा की विधानसभा में अगर उन्हें प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होता है कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जाएगा क्षेत्र की समस्याओं से वह वाकिफ है सरकार बनने पर हर समस्या का निराकरण होगा इस अवसर पर बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश पांडे, आसपुर देवसरा ब्लाक अध्यक्ष विवेक पांडे, पट्टी ब्लाक अध्यक्ष सुभाष तिवारी, कृष्ण कुमार मिश्र, साधु ओझा .दिनेश तिवारी,दिलीप मिश्रा,राजेश यादव,सुनिल पाल, भागीरथी दुबे,शिव शरण गौड़,समीर अहमद, भोलानाथ गौतम,नरेंद्र पांडेय,ओंकार नाथ सिंह, रामलाल प्रजापति,बजरंग बली पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहे।
Comments