मामूली बारिश भी नहीं झेल पाई विश्वनाथ गंज से मांधाता तक जाने वाली गड्ढा मुक्त सड़क
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 January, 2022 21:09
- 593

प्रतापगढ
08.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मामूली बारिश भी नहीं झेल पाई विश्वनाथगंज से मान्धाता तक जाने वाली गड्ढा मुक्त सड़क
प्रतापगढ में लोक निर्माण विभाग की उदासीनता व लापरवाही के चलते सड़कों की हालत चंद दिनों में दयनीय हो जाती है।सूबे की सरकार जहां जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है तो वहीं प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार व घोटाला चरम सीमा पर देखने को मिल रहा है।आपको बता दें विश्वनाथगंज से पूरेकौली का पुरवा होते हुए मान्धाता तक जाने वाली रोड अभी कुछ महीने पहले ही गड्ढा मुक्त की गई थी लेकिन पहले ही रिमझिम बारिश ने गड्ढा मुक्त की गई सड़क के गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी कार्य में मानक की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है।ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस सड़क को गड्ढा मुक्त कराने में मानक विहीन कार्य कराकर जमकर की पैसों का बंदरबांट किया तो वही लोक निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े करने लगे हैं क्षेत्रवासी।जिनमें ठेकेदार नियम कायदों को ताक पर रखकर मनमर्जी से घटिया व गुणवत्ता विहीन कार्य कराते हैं।तो वहीं क्षेत्रवासियों यह भी कहना है कि बागी विधायक डॉ0 आर.के वर्मा 7-8 सालों में क्षेत्र का कोई विकास नहीं किए जिस विधानसभा विश्वनाथगंज से 7-8 साल विधायक रहे उस विधानसभा तक जाने वाली इस सड़क की यह स्थिति देख कर उनके सारे कार्यों का पोल खोल कर रख दे रहा है।इस पर संबंधित आला अधिकारी जानकारी देने से झाड़ रहे हैं पल्ला तो वही माननीयों के संरक्षण में फल फूल रहे हैं ठेकेदार।
Comments