ग्राम समाज द्वारा खेलकूद के लिए छोड़ी गई जमीन पर दबंग कर रहे हैं कब्जा, ग्राम प्रधान ने एसडीएम से किया शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 May, 2022 22:49
- 543

प्रतापगढ
14.05.2022
रिपोर्ट --मो.हसनैन हाशमी
ग्राम समाज द्वारा खेलकूद के लिए छोड़ी गई जमीन पर दबंग कर रहे हैं कब्जा,ग्राम प्रधान ने एसडीएम से किया शिकायत
प्रतापगढ। ग्राम समाज की खेलकूद की जमीन पर हो रहे कब्जे के खिलाफ प्रधान ने एसडीएम कुण्डा से की लिखित शिकायत, दबंग अभिलेखों मे छेड़छाड़ करके कर रहे कब्जा। विकास क्षेत्र कुण्डा के शेरगढ़ चौराहे के समीप खेलकूद जमीन पर अभिलेखों मे छेड़छाड़ करके मिट्टी डालकर कब्जा कर रहे है। रोकने से नही मान रहे कब्जा करने वाले लोग तो मजबूर होकर ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी कुण्डा से लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।तहसील क्षेत्र के कई गांवों मे खेलकूद की जमीन पर हो रहे कब्जे।तहसील प्रशाशन को दी गयी शिकायत मे प्रधान शेरगढ़ ने आरोप लगाया है की कई बार रोकने के बावजूद भी दबंग मिजाज मान नही रहे हैं। मजबूर होकर एक महिला प्रधान ने सरकारी संपत्ति को बचाने के लिए आगे आयी और तहसील प्रशाशन से गुहार लगाई की सरकारी तालाब के रक्षा की गुहार लगाई है।सही तरीके से जांच पड़ताल हुई तो दबंग के ऊपर हो सकती है बड़ी़ कार्रवाई तहसील प्रशासन की मिलीभगत से हुआ है बड़ा खेल सूत्रों से मिली जानकारी।
Comments