घर का ताला तोड़कर हजारों के माल पर किया चोरों ने हाथ साफ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 March, 2022 11:41
- 443

प्रतापगढ
09.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
घर का ताला तोड़कर हजारों के माल पर किया चोरों ने हाथ साफ
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में थाने से कुछ ही दूर पर अज्ञात चोरों ने घर के बाहर दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर हजारों का माल साफ कर दिया। संग्रामगढ़ बाजार निवासी स्वर्गीय राम प्रसाद विश्वकर्मा की पत्नी व बच्चे घर पर रहते हैं, रोज की तरह वह खाना -पीना खाकर एक कमरे में सोने चले गए। दूसरे कमरे में रखें गृहस्थी के सामान के कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर के अंदर रखे बक्से को कुछ दूर आम की बाग में ले जाकर उसकी कुंडी तोड़कर उसमें रखा हजारों की नगदी समेत कपड़ा इत्यादि उठा ले गए। देर रात जब राम प्रसाद के बेटे अशोक कुमार विश्वकर्मा की नींद खुली तो उसे कुछ खटकने की आवाज सुनाई दी तब तक चोर वहां से भाग निकले थे। सुबह जब परिजन सो कर उठे तो देखा कि गृहस्थी के सामान रखे कमरे का ताला टूट कर लटक रहा है, कमरे के अंदर जाने पर देखा कि घर में रखा बाक्स भी गायब है। इधर-उधर खोजबीन करने पर बाक्स घर के पीछे आम की बाग में बिखरा हुआ मिला। गृह स्वामी से बात करने पर उसने बताया कि मैंने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। पूछे जाने पर बताया कि पुलिस के पास तहरीर लेकर जाने पर पुलिस उल्टे पांव पहुंच जांच शुरु कर देती है, इसलिए उसने तहरीर नहीं दी।
Comments