सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क---
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 November, 2021 17:38
- 490

प्रतापगढ
20.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक सड़क की तस्वीर को देखकर ये सवाल उठना लाजिमी है। सरकारी दावों की हवा निकालती सड़क की यह फ़ोटो इस समय काफ़ी चर्चा में है। फ़ोटो में सड़क पर ढेर सारे बड़े-बड़े गड्ढे देखे जा सकते हैं। जर्जर सड़क पर चल रहे वाहन व वाहन चालक गड्ढों व उखड़ी जीयसबी गिट्टियों से जूझते हुए नज़र आ रहे हैं।जब इस फ़ोटो की हक़ीक़त खंगालने मीडिया की टीम भाव ग्रामसभा पहुंची तो वहाँ का नज़ारा इससे भी अधिक था।ख़स्ताहाल सड़क की यह तस्वीर प्रतापगढ़ जिले की बिहार विकास खण्ड के भाव ग्रामसभा के प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले संपर्क मार्ग की है,जो अपनी दयनीय दशा पर आंसू बहा रही है।मज़े की बात यह है कि भाव ग्रामसभा प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार के कई जिलास्तरीय चर्चित नेता का गृह गाँव भी है। सूत्रों की माने तो वह रात्रि प्रवास भी भाव में ही करते हैं बावजूद इसके इस सड़क के यह हालात हैं। जर्जर सड़क की इस स्थिति का जिम्मेदार किसे ठहराया जाय-: स्थानीय जनप्रतिनिधियों को या लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को ?
Comments