रूपापुर से संबंधित हत्या के अभियोग में 05 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 May, 2021 19:16
- 508

प्रतापगढ
28.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रूपापुर से संबंधित हत्या के अभियोग में 05 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 24.05.2021 को दिन में करीब समय 12ः00 बजे थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत ग्राम रूपापुर में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश में (घर के सामने कचरा फेंकने की बात को लेकर) विवाद व मारपीट हुई थी। उक्त मारपीट की घटना में प्रथम पक्ष के राजकुमार शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी रूपापुर थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ को चोटें आई थी जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया था। घायल का उपचार जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में चल रहा था। मारपीट की इस घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 420/21 धारा 323, 506, 427 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। दिनांक 26.05.2021 को इलाज के दौरान घायल राजकुमार शर्मा उपरोक्त की मृत्यु हो गई थी। इसके पश्चात पुलिस द्वारा उक्त मुकदमें में विवेचना के क्रम में धारा 147, 148, 149, 427, 302, 34 भादंवि की बढ़ोतरी की गई व धारा 323, 506 भादंवि का लोप किया गया।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये कड़े निर्देश के क्रम में कल दिनांक 27.05.2021 को सायं लगभग 20.00 बजे, थाना कोतवाली नगर से निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार वर्मा मय टीम द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित 05 अभियुक्तों को रूपापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशादेही पर आलाकत्ल लोहे का सरिया व डण्डा बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण01. दिलीप शर्मा उर्फ चट्टान शर्मा पुत्र उमाकान्त शर्मा निवासी रूपापुर थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़।
02. जितेन्द्र शर्मा पुत्र उमाकान्त शर्मा निवासी रूपापुर थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़।03. सूरज शर्मा पुत्र कपिल देव शर्मा निवासी रूपापुर थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़।04. राजेन्द्र राय पुत्र राजाराम राय निवासी रूपापुर थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़।05. उमाकान्त शर्मा पुत्र श्रीनाथ शर्मा निवासी रूपापुर थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़।पुलिस टीम-निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार वर्मा, उ0नि0 राधे बाबू, उ0नि0 मिथिलेश चौरसिया मय टीम थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।
Comments