नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों का करवाया आरटीपीसीआर टेस्ट व मास्क किया वितरित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 May, 2021 17:31
- 437

प्रतापगढ
23.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों का करवाया आरटीपीसीआर टेस्ट व मास्क किया वितरित
वैश्विक महामारी से आज भारत ही नही बल्कि पूरा देश ही नही बल्कि पूरा विश्व ही हैरान व परेशान है, ऐसे मे इस बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश एंव डाक्टरों की सलाह लेकर इलाज कराना ही कारगर उपाय माना जा रहा है । इसी के तहत प्रतापगढ जनपद के लक्ष्मणपुर विकासखन्ड के हन्डौर मे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नितेश उर्फ बीरु सिंह द्वारा गांव के लोग के सलामती के लिए गांव के लोगों को कोरोना एंव ,बीमारी से बचाव के तरीका तो बताया ही जा रहा है साथ ही रविवार को सुखपाल नगर स्थित पी एच सी के स्वास्थ्य कर्मी एलटी नईम जावेद के साथ सतीश मिश्र व अनिल मिश्र को बुलाकर गांव के पचास लोगों का आर टी पी सी आर टेस्ट करवाया गया तथा ग्रामीणों को किया मास्क वितरित । ग्राम प्रधान द्वारा गांव के प्रत्येक व्यक्तियों के सलामती के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों को गांव के लोग तो सराह ही रहे हैं साथ ही क्षेत्रीय लोग भी प्रसशां कर रहे हैं ।
Comments