रिश्ता तोड़ने के बाद भी पति को दे रही धमकी, बेटे की जान बचाने के लिए माने पुलिस से लगाई गुहार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 May, 2022 23:06
- 492

प्रतापगढ
06.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रिश्ता तोड़ने के बाद भी पति को दे रही धमकी,बेटे की जान बचाने के लिए मां ने पुलिस से लगाई गुहार
प्रतापगढ़। ससुरालियो पर आतंक मचाकर जीना मुहार कर रही ब्लैकमेलर विवाहिता नकल माफिया की बेटी है। इसका पिता इस मामले में दो बार जेल भी जा चुका है। वह जब ससुराल से अपना सामान लेने आयी थी तो अपने चचेरे भाई के सहयोग से सास की हत्या का भी प्रयास किया था। फौरन परिजन के पहुंच जाने के कारण सास की जान बच गई थी। हालांकि उसने गाली गलौज करने के साथ ही धमकी भी दिया था। ब्लैकमेलर बहू की आतंक से परेशान सास न्याय के लिए पुलिस की चौखट पर पहुंच चुकी है। अब देखना यह है कि पुलिस उसे न्याय दिला पाती है कि नहीं।
नगर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी सहोदरपुर निवासी रीता श्रीवास्तव पत्नी उमेश श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके बेटे अंकित श्रीवास्तव की शादी विगत 19 नवम्बर 2019 को अंशिका श्रीवास्तव उर्फ कोमल पुत्री नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निवासी त्रिवेणीनगर सीतापुर रोड थाना अलीगंज लखनऊ के साथ हुई थी। शादी के बाद बहू अंशिका ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया। वह फांसी लगाकर पूरे परिवार को फर्जी मुकदमा में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लगी। वह हर माह दो तीन दिन के लिए ससुराल आती तथा बेटे की कमाई जबरन लेकर चली जाती थी। इसी बीच वह अपना बेटे का तथा मेरा भी कुछ जेवर लेकर मायके चली गई। जेवर ले जाने की शिकायत उसके माता पिता से की गई तो अंशिका ने 20 नवम्बर 2020 से ससुराल आना बंद कर दिया। उसने मायके में रहते हुए माह फरवरी में पति, ससुर, सास, देवर एवं ननद के खिलाफ विभिन्न धाराओ में महिला थाना हजरतगंज लखनऊ में फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने बेटे को महिला थाना पर बुलवाया। साथ ही मध्यस्थता करके अंशिका को सारा सामान, बाकी जेवर एवं नकद देने पर फर्जी मुकदमा निरस्त करने को कहा। वह विगत 10 अप्रैल को ससुराल आकर अपना सारा सामान उठा ले गए। बेटे ने महिला थाना पर जाकर बाकी जेवर एवं नकदी भी अंशिका को पुलिस की मौजूदगी में दे दिया। सामान बाहर आने के बाद अंशिका के चचेरे भाइ्र ने उपरी कमरे में आकर पीड़ित सास को जान से मारने का प्रयास किया। साथ ही दूसरे कमरे में घुसकर नकदी व कुछ सामान भी चुरा ले गया। पिछले साल सितम्बर माह में एक रिश्तेदार से ज्ञात हुआ कि बहू अंशिका के पैर में चोट लग गई है। इसके बाद मेरा बेटा अंकित बहू को देखने उसके घर गया।वहां पर अंशिका ने जहां मेरे बेटे को अपमानित किया वही ससुराल जाने से इंकार कर दिया। साथ ही तालाक देने की धमकी देने लगी। बेटे ने तलाक का विरोध किया तो अंशिका के पिता नरेन्द्र भाई यश एवं चचेरे भाई प्रिन्स ने बेटे अंकित को जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार लेकर दौड़ा लिया। बेटे ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी। अब पुलिस की मौजूदगी में अंशिका ने बेटे से लिखित रूप में सारा रिश्ता तोड़ लिया है। इसके बावजूद बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाकर बर्बाद करने की धमकी दे रही है। साथ ही पुलिस का सहयोग लेकर बेटे को लखनऊ बुलवाती है। वह फर्जी कागज पर बेटे से हस्ताक्षर करवाना चाहती है। इस कार्य में पुलिस भी उसका सहयोग कर रही है। इस तरह बेटे अंकित को जान का खतरा बना हुआ है। यदि पुलिस ने सहयोग न किया तो उक्त शातिर अंशिका मेरे बेटे की हत्या करा देगी। ऐसे में पीड़ित मां ने पुलिस से बेटे के जाने एवं माल की सुरक्षा की मांग की है।
Comments