गन्ना जूस विक्रेता को बस ने मारी टक्कर, हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 March, 2022 23:14
- 571

प्रतापगढ़
30.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गन्ना जूस विक्रेता को बस ने मारी टक्कर,हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रिफर
प्रतापगढ। बुधवार की सुबह कंधई थाना क्षेत्र के प्रयागपुर औरिस्ता गांव निवासी उमेश कुमार वर्मा 39 वर्ष पुत्र गुरुदीन वर्मा सुबह 9:30 बजे के करीब वीरमऊ नहर एफसीआई गोदाम के पास गन्ना जूस की मशीन लगाता है गन्ना मशीन लेकर वह जैसे पट्टी- प्रतापगढ़ मार्ग पर पहुंचा पीछे से आ रही प्राइवेट बस ने गन्ने की मशीन में मारी जोरदार टक्कर गन्ना जूस विक्रेता गड्ढे में जा गिरा। बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों की मदद से घायल उमेश वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ लेकर गए जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी चौकी प्रभारी दीवानगंज अशोक कुमार सिंह को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए घायल को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भिजवाया और घटना की जानकारी मोबाइल द्वारा घायल के परिजनों को दी गई।कधंई पुलिस ने बस और चालक को रखहा बाजार से हिरासत में ले लिया और बस को थाने लेकर गई।
Comments