पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त मीटर रीडर को दीपावली पर नहीं मिला वेतन, दिया ज्ञापन

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त मीटर रीडर को दीपावली पर नहीं मिला वेतन,  दिया ज्ञापन

प्रतापगढ 



03.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में आउट सोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त मीटर रीडर को दीपावली पर नहीं मिला वेतन,दिया ज्ञापन 



पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आउट सोर्स के माध्यम से काम करने वाले मीटर रीडर दीपावली के अवसर पर भी मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के आदेश के बावजूद अपना वेतन नहीं पाए 31 अक्टूबर 2021 को यन सॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड का कार्यकाल भी खत्म हो गया ऊपर से कंपनी सुरक्षा धनराशि भी लेकर उड़ गई है प्रत्येक मीटर रीडर से  ₹15000 कंपनी ने वसूल किया था जिसे वापस नहीं किया अब जो नई कंपनी आई है उसका नाम स्टर्लिंग टेक्नोलॉजी एंड सर्विस है इस कंपनी ने मीटर रीडर कर्मियों का महीने में मिलने वाला पारिश्रमिक पहले से आधा होना बताया है उल्लेखनीय है कि पहले कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र में 1500 और नगरी क्षेत्र में 2000 मीटर रीडिंग का लक्ष्य पाते थे ग्रामीण क्षेत्र में 900 मीटर रीडिंग का लक्ष्य पूर्ण करना मुश्किल हो जाता था और 65 सो रुपए से अधिक वेतन मीटर रीडर नहीं बना पाते थे अब 2000 मीटर रीडिंग क्लच ग्रामीण क्षेत्र में होने से और बिलिंग दर अनमीटर्ड ₹1 मैनुअल बिलिंग ₹3 रोग बिलिंग ₹4 होने से कर्मचारी जो मीटर रीडर के रूप में काम करते हैं ₹3000 से ₹35 का ही वेतन बना पाएंगे यही नहीं कंपनी के लोग काम के संपादन के लिए प्रो बिलिंग मशीन प्रिंटर स्मार्टफोन सिम नेट खर्च आदि कंपनी के लोगों ने मीटर रीडरों को ही खरीदने का फरमान जारी किया है जिसके विरुद्ध विगत 2 दिनों से मीटर रीडर आक्रोशित और आंदोलित हैं आज जिलाधिकारी आवास पर मीटर रीडर कर्मियों ने उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री हेमंत नंदन ओझा के नेतृत्व में प्रमुख सचिव ऊर्जा उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जिलाधिकारी आवास पर उप जिलाधिकारी सदर ने आकर ज्ञापन लिया ज्ञापन में कहा गया है कि प्रत्येक मीटर रीडर को जो कुशल श्रेणी के कार्मिक के श्रेणी में आते हैं उन्हें न्यूनतम मजदूरी दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए मीटर रीडिंग कार्य के लिए सभी संयंत्र मीटर रीडर को कंपनी उपलब्ध कराएं साथ ही पूर्व कंपनी द्वारा ली गई सुरक्षा धनराशि एवं बकाया वेतन का भुगतान कराया जाए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *