कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह प्रारंभ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 May, 2022 21:22
- 607

प्रतापगढ
13.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह प्रारम्भ
प्रतापगढ़। कथावाचक आचार्य पं. उमापति दास जी महाराज महंत श्रीराम जानकी मंदिर, कुटी बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम वाले की अगुवाई में सांगीपुर क्षेत्र के पूरे सेंगरन राहाटीकर गांव में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया। विद्वान पण्डितों के मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुई कलश यात्रा कथा स्थल से शुरू होकर गांव के विभिन्न स्थानों पर गई। इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह शुरू हुआ।श्रीराम जानकी मंदिर, कुटी बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम से विशेष तौर पर पधारे कथावाचक आचार्य पं. उमापति दास जी महाराज ने भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा सुनाई। इस मौके पर मुख्य यजमान शिवपती यादव पत्नी रामयश यादव सहित अनेकों भक्तगण मौजूद रहे।
Comments