प्रतापगढ़ के चैतन्य मिश्रा ने यूपीएससी में हासिल किया 397 वां रैंक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 June, 2022 19:10
- 696

प्रतापगढ
02.06.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ के चैतन्य मिश्रा ने यूपीएससी में हासिल किया 397वां रैंक
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के सुधांशु मिश्रा के बेटे चैतन्य मिश्रा ने यूपीएससी 2021 क्लीयर किया है। चैतन्य की सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। परिचित और रिश्तेदार भी खुशी से झूम रहे हैं।सुधांशु मिश्र विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम के गहरी चक गांव के रहने वाले हैं। सुधांशु मिश्रा के पुत्र चैतन्य मिश्रा ने यूपीएससी परीक्षा में 397वां रैंक हासिल किया है। चैतन्य को बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं। चैतन्य लखनऊ में रहकर बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग करने के बाद आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। पिता सुधांशु कमर्शियल पायलट की नौकरी छोड़कर मेडिकल कॉलेज के बच्चों को कोचिंग पढ़ाते हैं। मां रेणु मिश्रा गृहिणी हैं। चैतन्य दो भाइयों में छोटा है। बड़ा भाई अंकुर हरिद्वार के स्कूल से योग में पीएचडी कर रहा है। चैतन्य शुरू से ही एक होनहार छात्र थे। वह छात्रवृत्ति से मिले पैसों से पढ़ाई कर रहा था।सोमवार 30 मई 2022 की दोपहर को जब यूपीएससी की परीक्षा में चैतन्य के चयन के बारे में परिवार और गांव के लोगों को पता चला तो सभी खुशी से झूम उठे। परिवार के लोगों को इतनी खुशी मिली कि वे सभी का आभार व्यक्त करते हुए मिठाइयां बांटते रहे। लोगों का कहना है कि चैतन्य की सफलता प्रतापगढ़ के युवाओं को प्रेरणा देगी। चैतन्य से प्रेरणा लेकर वे अपने परिवार और समाज को प्रगति के पथ पर ले जा सकेंगे।
Comments