प्राथमिक विद्यालय उतरार के सौजन्य से निकाली गई "स्कूल चलो अभियान रैली"
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 April, 2022 23:59
- 445

प्रतापगढ
20.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्राथमिक विद्यालय उतरार के सौजन्य से निकाली गयी "स्कूल चलो अभियान रैली"
प्रतापगढ़।अनिवार्य शिक्षा के अधिकार के तहत 06 से 14 वर्ष तक के बच्चों का सम्पूर्ण नामांकन के उद्देश्य से व शासन के दिशानिर्देशों के क्रम में प्रतापगढ़ जनपद के बाबागंज विकासखण्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय उतरार में स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत भव्य रैली का आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा रंग बिरंगे झण्डों के साथ हाथ में स्कूल चलो अभियान के नारे लिखी तख्तियाँ लेकर व तेज़ आवाज़ में नारे लगाते हुए ग्रामसभा के विभिन्न मज़रों की गलियों से गुजरते हुए अभिभावकों से अपने अपने बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने की अपील की गई। बीच बीच में विभिन्न स्थानों पर ग्राम सभा के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बच्चों को जलपान भी कराया गया।
बच्चों, विद्यालय स्टाफ़ व अभिभावकों की यह टोली विद्यालय से निकलकर मेडहा, रेवरी होते हुए ग्रामप्रधान जी के घर पहुँची जहाँ पर प्रधान प्रतिनिधि व प्रधानपुत्र विनोद जी व काशी राणा जी के द्वारा रैली का स्वागत किया गया। ततपश्चात बच्चों को जलपान कराया गया। उसके बाद यह काफिला आगे बढ़ते हुए कम्पोजिट विद्यालय गोगहर के बच्चों की टोली से मिलकर वृहत रैली में परिवर्तित हो गई। इसके बाद यह वृहत रैली आगे बढ़ते हुए पाल बस्ती जा पहुँची। जहाँ से कम्पोजिट विद्यालय गोगहर के बच्चे व प्राथमिक विद्यालय उतरार के बच्चे अलग अलग रुट पर निकल पड़े। उतरार विद्यालय की यह रैली अब सिटकहिया मजरे से होते हुए पुनः अपने प्रारम्भ स्थल पर पहुंची। इस दौरान विभिन्न अभिभावकों से विद्यालय के स्टाफ द्वारा मिलकर बच्चों के नामांकन हेतु उन्हें प्रेरित किया गया।
इस भव्य रैली में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव, विद्यालय प्रभारी श्री अजय शुक्ल, सहायक शिक्षक बबलू सोनी, शिक्षा मित्र सुमन देवी व सुनीता देवी, विद्यालय में कार्यरत भोजन माताएँ, सफाई कर्मी विजय जी, पप्पू तिवारी, सन्दीप त्रिपाठी, पवन मौर्य, दिलीप त्रिपाठी, अभिषेक, राहुल, संजय त्रिपाठी व अन्य अभिभावकगण मौजूद रहे।
Comments