एनआईसी के कर्मचारी पुष्पेंद्र की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने दिया महिला को रक्त

एनआईसी के कर्मचारी पुष्पेंद्र की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने दिया महिला को रक्त

प्रतापगढ 




16.05.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




एनआईसी के कर्मचारी पुष्पेंद्र की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने दिया महिला को रक्त




प्रतापगढ।रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के निर्देशन में संस्थान के प्रमुख सहयोगी एवं सत्यार्थ शॉपिंग हॉल प्रतापगढ़ के मालिक की सूचना पर स्पर्श हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में भर्ती बुजुर्ग महिला उर्मिला सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी अजीत नगर ठकुरइया सदर प्रतापगढ़ जो एनीमिक है उनके उपचार हेतु एक यूनिट को पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा डोनर के अभाव में संस्थान का डोनर कार्ड देकर उपलब्ध कराया गया।परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर प्रतापगढ़ के कर्मचारी पुष्पेंद्र यादव की सूचना पर मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज सरिता यादव उम्र 30 वर्ष निवासी पहाड़पुर, लालगंज, प्रतापगढ़ जिनका ऑपरेशन होना था। रक्त की कमी के चलते डोनर के अभाव में संस्थान का डोनर कार्ड देखकर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त प्रदान कराया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के सर्जन डॉ. के. के. तिवारी की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज बृजलाल मिश्रा उम्र 60 वर्ष निवासी नरिया, अंतू, प्रतापगढ़ जिनके ऑपरेशन हेतु रक्त की कमी के चलते एक यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा डोनर कार्ड देकर नि:शुल्क प्रदान करवाया गया। परिजनों ने संस्थान व डॉ तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर निर्मल पांडेय, डॉ. के के तिवारी,प्रभजोत कौर, पवन नंदन भट्ट. प्रेम प्रकाश मिश्रा. आर डी पांडेय. कुसुम लता गुप्ता  शिवपूजन द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *