रक्तदान संस्थान द्वारा प्रदान कराया गया मरीजों को रक्त

रक्तदान संस्थान द्वारा प्रदान कराया गया मरीजों को रक्त

प्रतापगढ 


23.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



 रक्तदान संस्थान द्वारा प्रदान कराया गया मरीजों को रक्त




  आज रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के कुशल निर्देशन में संस्थान की प्रमुख सहयोगी  अहमदाबाद गुजरात निवासी प्रीति सिंह की सूचना पर लखनऊ न्यूरो हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती मरीज के पी रस्तोगी उम्र 95 वर्ष के उपचार हेतु प्लाज्मा व प्लेटलेट संस्थान के प्रमुख सहयोगी बलराज ढिल्लों के माध्यम से रक्तदाता मोहम्मद कासिम  द्वारा डोनेट करवाकर  प्रदान करवाया गया। परिजनों ने रक्तदाता व संस्थान के प्रति सहृदय आभार व्यक्त किया।

 इसी क्रम में प्रीति सिंह की सूचना पर जनहित हॉस्पिटल रामपुर करछना, प्रयागराज में भर्ती मरीज माया पांडेय उम्र 40 वर्ष के उपचार हेतु दो यूनिट ए पॉजिटिव रक्त रक्तदान संस्थान के प्रमुख सहयोगी अभय द्वारा प्रयागराज में रक्तदाता द्वारा  डोनेट करवाकर प्रदान करवाया गया। परिजनों ने अभय व रक्तदान संस्थान की समस्त टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों की निस्वार्थ एवं निशुल्क सेवा देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे ईश्वर ने आप लोगों को मदद के लिए ही भेजा हो।साथ ही साथ प्रतापगढ़ में रक्त की कमी के चलते कोष में बी नेगेटिव ब्लड ना होने के कारण रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष द्वारा एक यूनिट बी नेगेटिव रक्त रक्तदाता अजय प्रताप सिंह द्वारा डोनेट करवा कर जमा करवाया गया। संस्थान के अध्यक्ष ने रक्तदाता का आभार व्यक्त किया।

 इसी क्रम में प्रतापगढ़ के पी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को एक यूनिट रक्त संस्थान के माध्यम से रक्तदाता द्वारा डोनेट करवाकर उपलब्ध करवाया गया। साथ ही साथ प्रेमा देवी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज धनपत्ति उम्र 38 वर्ष जो एनीमिया की मरीज हैं उनके उपचार हेतु दो यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा निःशुल्क प्रदान करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।

 आज के इस कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी संस्थान के जिला उपाध्यक्ष अर्सलान  प्रतापगढ़ी, अजय प्रताप सिंह, अभय, मोहम्मद कासिम, बलराज ढिल्लोंन, प्रीति सिंह, शैलेश कुमार मिश्रा, रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय, यूपी न्यूज़ के प्रदेश संवाददाता आमिर राइन, रोशन लाल उमरवैश्य(वरिष्ठ समाजसेवी)  रक्त कोष प्रभारी पीपी मिश्रा, लैब टेक्नीशियन पवन नंदन भट्ट, अजय यादव, आर डी पांडेय, रंजीत शर्मा  अरविंद कुमार शिव पूजन द्विवेदी कुसुम लता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *