इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला रजनीश शुक्ला प्रतापगढ़ के दयालपुर और आनंद मिश्रा जाजूपुर का है रहने वाला
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 May, 2022 17:35
- 541

प्रतापगढ
02.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला रजनीश शुक्ला प्रतापगढ़ के दयालपुर और आनंद मिश्रा जाजूपुर का है रहने वाला
प्रतापगढ़। यूपी एसटीएफ ने ठगी के मामले में दिल्ली के आई 110, कीर्तिनगर फर्नीचर मार्केट दिल्ली पश्चिमी से गिरोह के सरगना समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। यह गिरोह इंश्योरेंस के नाम पर लोगों से ठगी करने का काम करता है। पुलिस ने पूछताछ की तो इस गिरोह में दो सदस्य रजनीश शुक्ला और आनंद मिश्रा प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले पाये गये।
यूपी एसटीएफ के मुताबिक रजनीश शुक्ला प्रतापगढ़ के दयालपुर और आनंद मिश्रा जाजूपुर का रहने वाला है। इसके अलावा गौतमबुद्घनगर के प्लूमेरिया गार्डेन स्टेट सेक्टर ओमीक्रान-3 निवासी देवेंद्र सिंह, फतेहपुर के रानी कालोनी निवासी मोहित कुमार, बिहार बाघाखाण निवासी रोहित कुमार सिंह, पश्चिम बंगाल के मालदा स्थित नाला गोला निवासी गणेश, हरियाणा के रामनगर निवासी सुनील सैनी, फतेहपुर के आवास विकास कालोनी स्वदेश पाल सिंह और जनकपुरी दक्षिण नई दिल्ली निवासी शोभित कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक इस गिरोह के दिल्ली के एनसीआर में बिना कंपनी के वैधानिक नाम व पते का इस्तेमाल कर कॉल सेंटर खोला गया था। इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू की। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने एक कॉल सेंटर खोला। यहां से कॉल करने के लिए कई नामी कंपनियों से डेटा चोरी कराई। इसी चोरी के डेटा में मिले मोबाइल नंबरों पर कॉल कर ठगी शुरू कर दी।काल कराकर भारत सरकार, आरबीआई, विभिन्न बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम व विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों का खुद को अधिकारी बताते थे। खुद की तैनाती मुख्यालय मुंबई में बताकर ग्राहक को विश्वास में लेते थे। बात करने का तरीका भी ऐसा होता था कि ग्राहक को लगे सम्बन्धित विभाग का ही अधिकारी है। उनकी अनावश्यक बीमा पालिसी कमीशन कमाने के लालच में करते है। एक ही व्यक्ति की व उसके परिवार की कई पालिसियों नित नये नये बहाने बताकर करते रहते है।
आरोपियों के पास मिले यह सामान--एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 97 मोबाइल, 8 कंप्यूटर व सीपीयू, 5 लैपटॉप, 3 प्रिन्टर, दो हार्ड डिस्क, 264 स्टेनो पैड, 170 रजिस्टर, 76 चेक बुक, 26 चेक, 32 मोहर, 4 सिम कार्ड, 6 आधार कार्ड, 16 डेविट कार्ड, 18 क्रेडिट कार्ड, 6 डीएल, 14 पैनकार्ड, 2 मैट्रो कार्ड, 1 प्रिवलेज कार्ड, 1 आरसी, 28 हजार पेज अनाधिकृत डेटा, 1000 पेज कागजात, 3 पासबुक, 3 लग्जरी चार पहिया वाहन और 26,04,300 रूपये नगदी बरामद हुआ है।
Comments