युवा मंच के सदस्यों ने रघुवर गांव के कोटेदार को दिया ज्ञापन

प्रतापगढ
04.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
युवा मंच के सदस्यों ने रघुबर गाँव के कोटेदार को दिया ज्ञापन,
प्रतापगढ जनपद के बाबागंज ब्लाक के रघुबर ग्राम पंचायत के नव गठित युवा मंच के सदस्यों ने ग्रामीणों की शिकायत पर सरकार द्वारा दिए जा रहे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदार पुष्पा देवी के प्रतिनिधि को आज घटतौली के विषय में ज्ञापन देकर अपनी नाराज़गी जाहिर की। आपको बता दें ये संगठन गांव को स्मार्ट बनाने के लिए कार्य कर रहा है, जिसके माध्यम से गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, उन सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयत्न किया जा रहा है।युवाओं के इस कार्य से गांव ही नहीं आस पास के क्षेत्र में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। युवा मंच टीम द्वारा इस महीने पूरे गांव की साफ -सफाई के विषय में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आने की बात कही,जिसमें पूरे गांव की गन्दी पड़ी नालियों, खडंजे आदि को साफ करना मुख्य है।कार्यक्रम में डॉ अरविन्द मिश्र,शुभम,ओमनारायण,निखिल,राम लखन,जगत,शिवकुमार,राजकुमार,मोतीलाल,वेद,राजाराम,रजत,संदीप,शिवम्,रमाकांत,नितेशनीरज,अनुराग,गौरव,सौरभ,रमन,पीयूष,कुलदीप,आदि गांव के युवा सम्मिलित हुए।
Comments