प्रेमी के घर जबरन घुसी प्रेमिका, परिजनों की रजामंदी पर मंदिर में रचाना पड़ा शादी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 December, 2021 21:23
- 464

प्रतापगढ
25.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रेमी के घर जबरन घुसी प्रेमिका,परिजनों की रजामंदी पर मंदिर मे रचाना पड़ा शादी
प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ढिढुई गांव में प्रेमी के घर प्रेमिका जबरिया घुस गई तो खलबली मच गई
आखिरकार पंचायत के बाद दोनों पक्षों की रजामंदी पर युगल की शादी मंदिर में पूर्व प्रधान एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में करा दी गई अब दोनों एक साथ रहेंगे
गांव निवासी युवक का प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव की युवती से काफी समय से चल रहा था, वह 2 दिनों पूर्व प्रेमी के गांव में आई और जबरिया प्रेमी के घर में घुस गई
इस बात की जानकारी जब परिजनों को मिली तो वे लोग घबरा गए और उसे वहां से भेजने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी।आखिरकार पंचायत हुई और उसमें आम सहमति बनी कि इन दोनों की शादी करा दी जाए।दोनों शादी के लिए राजी भी थे आखिरकार गांव के ही मंदिर पर दोनों की शादी करा दी गई अब प्रेमी प्रेमिका साथ रहेंगे दोनों की शादी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली
Comments