दिव्यांगजन विधान सभा चुनाव में मतदान हेतु पीडब्लूडी एप के माध्यम से सहयोग प्राप्त करें
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 January, 2022 20:40
- 587

प्रतापगढ
20.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दिव्यांगजन विधानसभा निर्वाचन में मतदान हेतु पीडब्लूडी एप के माध्यम से सहयोग प्राप्त करें
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि विधानसभा निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग भारत सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ पीडब्लूडी एप के माध्यम से दिव्यांगजनों को निर्वाचन हेतु ‘‘पी0डब्लू0डी0 के रूप में चिन्हित करने के लिये अनुरोध, नये मतदाता पंजीकरण के लिये अनुरोध, स्थानान्तरण के लिये अनुरोध, बदलने का आग्रह (सुधार, विलोपन), व्हील चेयर के लिये अनुरोध, चुनाव नामावली में अपना नाम खोजे, अपने मतदान केन्द्र पर जाने के लिये, शिकायत दर्ज करें/मतदान अधिकारी खोजे, बूथ लोकेटर, स्थिति जांच करें व आलेख पढ़े/देखे’’ की सुविधा पीडब्लूडी एप के माध्यम से मतदान में सहयोग हेतु जानकारी प्राप्त कर सकते है। जानकारी प्राप्त करने के लिये पीडब्लूडी एप अपने मोबाईल फोन पर स्टाल कर लागिन करने के पश्चात ही उक्त जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Comments