सम्पत्ति के विवाद में पिता की हत्या करने वाला पुत्र गिरफ्तार

प्रतापगढ
10.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सम्पत्ति के विवाद में पिता की हत्या करने वाला पुत्र गिरफ्तार
कल दिनांक 09.05.2021 को थानाक्षेत्र कंधई के ग्राम नरसिंहपुर गांव के पास सड़क के किनारे गांव के ही एक बृद्ध व्यक्ति रामसूरत उर्फ धनगू वर्मा (उम्र लगभग 70 वर्ष) का शव पाया गया था। इस सम्बन्ध में जांच से ज्ञात हुआ कि कुछ दिन पूर्व राम सूरत वर्मा (मृतक) द्वारा अपनी जमीन बेची गयी थी। जमीन बिक्री से मिला पैसा इनका बड़ा बेटा रामशिरोमणि वर्मा (उम्र लगभग 45 वर्ष) मांग रहा था। राम सूरत वर्मा (मृतक) द्वारा पैसा ना देने पर इनके बड़े बेटे रामशिरोमणि वर्मा द्वारा कुल्हाड़ी से मारकर इनकी हत्या कर दी गयी। इस सम्बन्ध में मृतक के पुत्र राकेश कुमार की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/21 धारा 302 भादवि का अभियोग रामशिरोमणि वर्मा उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कन्धई श्री नीरज वालिया मय हमराह द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त रामशिरोमणि वर्मा (उम्र लगभग 45 वर्ष) पुत्र स्व0 राम सूरत वर्मा नि0 नरसिंहपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- रामशिरोमणि वर्मा पुत्र स्व0 राम सूरत वर्मा नि0 नरसिंहपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।बरामदगीः- घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी।पुलिस टीमः- प्रभारी निरीक्षक नीरज वालिया मय हमराह थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
Comments