शिक्षा जगत के पुरोधा की जयंती पर हुए विविध कार्यक्रम

शिक्षा जगत के पुरोधा की जयंती पर हुए विविध कार्यक्रम

प्रतापगढ 



09.12.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




शिक्षाजगत के पुरोधा की जयंती पर हुए विविध आयोजन



प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता स्थित मुनीश्वरदत्त इण्टरमीडिएट कालेज में शिक्षा जगत के पुरोधा पंडित रामराज शुक्ल जी का जन्मदिन गुरूवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. जयशंकर तिवारी व साहित्यकार डा. अनुज नागेन्द्र के द्वारा मां सरस्वती तथा पं. रामराज के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान गीत तथा काव्यपाठ व विचार के जरिए पं. रामराज के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. जयशंकर त्रिपाठी तथा संचालन साहित्यकार डा. अनुज नागेन्द्र ने किया। वहीं संचालक कवि डा. अनुज नागेन्द्र ने पंडित जी के व्यक्तित्व को समर्पित काव्यपाठ मे पढ़ा-आदर्श मनीषी, महामना, साहस, दृढ़ता के तेजपुंज मन-वचन-कर्म से महकाया तुमने प्रदेश का कुंज-कुंज...। कार्यक्रम मे छात्राओं चांदनी देवी, प्रिया, फानूस, कल्पना, सुशील और पल्लवी पटेल द्वारा स्वागत-गीत और सोहर की मनमोहक प्रस्तुति पर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। इस मौके पर गंगाप्रसाद मिश्र, अनिल कुमार तिवारी, विजय शंकर तिवारी, दिनेशचंद्र पांडेय, अजीत पांडेय, घनश्याम शुक्ल, राजीवरंजन त्रिपाठी, गयाप्रसाद मिश्र, उदयनारायण मिश्र, कृष्णप्रताप सिंह, शिवदत्त मिश्र व तीर्थराज द्विवेदी आदि रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *