स्वत: संज्ञान लेकर मंगापुर के अवैध पट्टा को निरस्त करने की उठी पुरजोर मांग

स्वत: संज्ञान लेकर मंगापुर के अवैध पट्टा को निरस्त करने की उठी पुरजोर मांग

प्रतापगढ 



30.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



स्वत: संज्ञान लेकर मंगापुर के अवैध पट्टा को निरस्त करने की उठी पुरजोर मांग


    


 



प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं के संगठन वकील परिषद के पुराने सदस्य रामेंद्र सिंह एडवोकेट की  तहसील लालगंज के ग्राम रांकी में स्थित भूमिधरी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण और फसल नुकसान, गाली गलौज देते हुए प्राणघातक हमला तथा जान से मार डालने की धमकी आदि के संबंध में यद्यपि थाना उदयपुर में संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज हो चुकी है और जिलाधिकारी के आदेशानुसार बनाई गई राजस्व टीम द्वारा 31 अक्टूबर 2001 रविवार को मौके पर जाकर पैमाइश द्वारा ग्राम रांकी एवं मंगापुर की सीमा का निर्धारण भी कर दिया जाएगा।

     लेकिन अधिवक्ता रामेंद्र सिंह द्वारा गत 26 अक्टूबर 2021 को जिलाधिकारी महोदय को यह कहकर एक और शिकायती पत्र दिया गया है कि ग्राम मंगापुर निवासी शैलेन्द्र सुत राम लोटन व उनके सहयोगी शिव बहादुर सुत भारत व विमल  पुत्र शिव बहादुर  आदि का गांव में एक नाजायज गिरोह है, जो भू माफिया हैं और कमजोर लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा करने के आदी हैं।

    शिकायती पत्र में रामेन्द्र सिंह एडवोकेट ने लिखा है कि शैलेंद्र सिंह बहुत बड़े ठेकेदार हैं, जिसके पक्ष में अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा हैसियत प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है तथा ग्राम मंगापुर, रायबरेली, लखनऊ मुख्यालय पर इनके कई पक्के मकान हैं। ये सरहंग व गुंडा किस्म के हैं । इनका गांव में दबदबा है, इनके खिलाफ किसी की बोलने की हिम्मत नहीं पड़ती । ये पट्टा पाने के लिए अपात्र  हैं। अपने नाजायज पैसे के बल पर इन्होंने लगभग 12--13 वर्ष पहले क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से एन केन प्रकारेण ग्राम मंगापुर की लगभग एक बीघा जमीन का अवैध पट्टा ले लिया है। इस प्रकार गांव सभा संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ है। गांव में तमाम पात्र व कमजोर व्यक्ति हैं, जो मजदूरी आदि करके अपने परिवार का किसी तरह पालन पोषण कर रहे हैं। अपात्र व्यक्तियों को दिए गए अबैध पट्टे को स्वयमेव संज्ञान लेकर प्रशासनिक स्तर से निरस्त किए जाने का अधिकार जिलाधिकारी महोदय को है।

     अधिवक्ता रामेन्द्र सिंह के प्रार्थना पत्र पर बल देते हुए  जिला मुख्यालय के तमाम अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से पुरजोर मांग की है कि स्वयमेव संज्ञान लेकर ग्राम मंगापुर के भू माफिया, बड़े ठेकेदार व अपात्र व्यक्ति शैलेंद्र के पक्ष में किये गये अबैध पट्टा की जांच करा कर तत्काल निरस्त करते हुए गांव सभा संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। अन्यथा अधिवक्ताओं को मामले में संघर्ष करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *