सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रतियोगिताओं के मेधावी हुए पुरस्कृत

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रतियोगिताओं के मेधावी हुए पुरस्कृत

प्रतापगढ 



30.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत  प्रतियोगिताओं के मेधावी हुए पुरस्कृत




प्रतापगढ़ नगर पंचायत लालगंज स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज मे सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अर्न्त महाविद्यालीय वाद-विवाद तथा निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमे लालगंज तथा लक्ष्मणपुर विकासखण्ड से जुडे पांच महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे विभिन्न प्रतियोगिताओं मे पैंतालिस छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता के माडल तथा विचार रखे। पोस्टर प्रतियोगिता मे सरस्वती विद्या मंदिर पीजी कालेज लालगंज के विकास वर्मा को प्रथम, एचएन बहुगुणा की अनुष्का को द्वितीय तथा भागवतदत्त पीजी कालेज की रोशनी जायसवाल को तृतीय स्थान मिला। निबन्ध प्रतियोगिता मे सरस्वती विद्या मंदिर पीजी कालेज की सेजल कौशल प्रथम तथा बहुगुणा पीजी कालेज की अनुष्का मिश्रा द्वितीय व सरस्वती विद्या मंदिर की सुनिधि तिवारी को तृतीय स्थान मिला। भाषण प्रतियोगिता मे बहुगुणा पीजी कालेज की अनुष्का मिश्रा को प्रथम तथा इसी महाविद्यालय के पीयूष पाण्डेय को द्वितीय तथा भागवतदत्त पीजी कालेज की शिवानी पाण्डेय को तृतीय स्थान हासिल हुआ। बतौर मुख्यअतिथि बहुगुणा पीजी कालेज के प्राचार्य व नोडल अधिकारी डा. शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने सफल प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डा. आलोक द्विवेदी ने किया। इस मौके पर डा. आरपी मिश्र, डा. सीमा त्रिपाठी, डा. एफएन मिश्र, डा. सत्येन्द्र तिवारी आदि रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *