जरूरत मंदों की हमदर्द बनी यूपी-112 संक्रमण और कालाबाजारी के प्रति पीआरवी से कर रहे हैं जागरूक

जरूरत मंदों की हमदर्द बनी यूपी-112 संक्रमण और कालाबाजारी के प्रति पीआरवी से कर रहे हैं जागरूक

प्रतापगढ 


21.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


जरूरतमंदो की हमदर्द बनी यूपी-112 ,संक्रमण और कालाबाजारी के प्रति पीआरवी से कर रहे है जागरूक


जनपद प्रतापगढ़ के यूपी 112 पीआरवी के 69 वाहन संक्रमण और कालाबाजारी के प्रति कर रहे हैं जागरूक जिले मे अब तक 01 अप्रैल से अब तक 14918 जरूरतमंदो को सहायता पहुचायी गयी वर्तमान मे यूपी 112 द्वारा जनमानस को आपात सहायता प्रदान की जा रही है बढ़ते कोविड -19 प्रसार को रोकने एवं आवश्यक वस्तुओं जैसे आक्सीजन सिलेंडर,जीवन रक्षक दवाए इत्यादी की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के उद्वेश्य से 112 यूपी द्वारा कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। इस सम्बन्ध मे श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक-112 यूपी, अशोक सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देश के क्रम मे प्रदेश के सभी जनपदो को प्रसार प्रचार हेतु 112 मुख्यालय लखनऊ द्वारा धन आवंटित किया गया है, आवंटित अनुदान के क्रम मे 24 होर्डिग 1460 पोस्टर विभिन्न स्थानों पर प्रचार-प्रसार करने हेतु छपवाए जा रहे है। साथ ही 112 यूपी द्वारा उपलब्ध कराए गये आडियो जिंगल को जनपद की 69 पीआरवी द्वारा पीए सिस्टम के माध्यम से लगातार जागरूक किया जा रहा है।

        आपदा की इस घड़ी मे 112 यूपी लगातार जरूरतमंद लोगों तक आपात सहायता के साथ कानून-व्यवस्था संभालने का कार्य कर रही है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के कुशल निर्देशन मे 01 अप्रैल से अब तक प्रतापगढ़ जिले मे 14918जरूरतमन्द लोगों तक 112 यूपी की पीआरवी ने सहायता पहुचायी है। लाकडाउन के दौरान पीआरवी कर्मियों द्वारा गंभीर मरीजों को दवाई आदि पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *