घर पर बैठे प्रधान पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 December, 2021 19:42
- 496

प्रतापगढ
19.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
घर पर बैठे प्रधान पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर प्रधान पर रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे प्रात: आधा दर्जन लोगों ने धारदार हथियार व लाठी डंडा लेकर हमला कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे उनके परिजन बीच-बचाव करने लगे तो हमलावरों ने उन्हें भी मारा पीटा। आसपास के लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ तो हमलावर भाग निकले । घायल प्रधान समेत परिजनों को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया है।उक्त थाना क्षेत्र के केशव पुर गांव निवासी रामप्यारे पटेल (60 वर्ष) गांव के प्रधान है। रविवार की सुबह 9:30 बजे वह अपने घर पर बैठे थे कि तभी गांव के वर्तमान कोटेदार व पूर्व प्रधान समेत आधा दर्जन लोग हाथ में लाठी डंडा व धारदार हथियार लेकर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। प्रधान पर अचानक हुए हमले को लेकर परिजन शोर मचाते हुए बीच-बचाव करने पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी मारा पीटा। इस दौरान बीच-बचाव करने वाले गोविंद पटेल (20वर्ष) पुत्र लालजी संतोष जयसवाल (35 वर्ष) पुत्र राम अभिलाष बृजलाल पटेल (55 वर्ष) पुत्र गणेश दिन श्यामा देवी पति पत्नी लाल जी मनीषा (18 वर्ष)पुत्री लाल जी बंदना (23 वर्ष) पत्नी संजय समेत कई लोग घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। इस बीच मौका पाकर हमलावर भाग निकले। लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया। प्रधान के घायल नाती गोविंद पटेल ने बताया कि पूर्व प्रधान द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत आए शौचालय का पैसा निकाल लिया गया था यही नहीं मिड डे मील के लिए आए खाद्यान्न की कालाबाजारी की गई थी जिसकी जांच हमारे बाबा द्वारा कराई जा रही थी इसी को लेकर हमलावर आक्रोशित थे और उन पर हमला किया गया है। पीड़ित प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। प्रधान पर अचानक हुए हमले को लेकर उनके स्वजन सहमे व डरे हुए हैं। मानिकपुर एसओ मनीष पांडेय का कहना है कि घटना की सूचना मिली है मौके पर पुलिस भेजी गई है।
Comments