लाल गंज ब्लाक परिसर में प्रेरणा ज्ञानोत्सव का हुआ आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 March, 2021 18:28
- 405

प्रतापगढ
20.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लालगंज ब्लाक परिसर में प्रेरणा ज्ञानोत्सव का हुआ आयोजन
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज ब्लाक पर शनिवार को प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यअतिथि लालगंज ब्लाक प्रमुख ददन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान दस प्रेरक बालिका एवं बालकों को सम्मान प्रदान किया गया। वहीं अच्छे कार्य करने को लेकर बारह शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी मो. रिजवान ने किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवीन शुक्ल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं महामंत्री संतोष मिश्र ने आभार जताया। इस मौके पर एआरपी डा. रमेश मिश्र, जयप्रकाश पाण्डेय, राजीवनाथ पाण्डेय, अवनीश मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।
Comments