वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 December, 2021 19:41
- 539

प्रतापगढ
19.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
कुँवर लाल जयेंद्र प्रताप सिंह वालीबाल प्रतियोगिता 2020/2021 विगत वर्षो की भाँति बाबागंज विकाशखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवानीगंज कोटा मे वर्षो से होने वाली अन्तरजनपदीय वालीबॉल प्रतियोगिता के आज प्रथम दिवस पर ग्राम प्रधान भवानीगंज कोटा श्री ओमानंद द्विवेदी जी द्वारा सभी 50 खिलाड़ियों को जो आज प्रतिभाग कियें थे, पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर कुँवर जयेंद्र प्रताप सिंह(छोटे भैया),श्री अभयानंद द्विवेदी जी,श्री दिवाकर सिंह, प्रभाकर सिंह जी,डाँ हरिशंकर तिवारी जी,अमर कुमार तिवारी जी, कुंज बिहारी सिंह, राज्यवर्धन सिंह, बाबू जी,व समस्त बाजारवासी लखपेड़ा बाजार,सभी सम्मानित श्रेष्ठजन, व सभी शिक्षक छत्रधारी इण्टर मीडिएट कालेज लखपेड़ा, व टीम प्रधान भवानीगंज कोटा 9777 मौके पर उपस्थित रही।
Comments