ससुराली जनों पर प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज

ससुराली जनों पर प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ 



30.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



ससुरालीजनों पर प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज 



प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने पीड़िता को प्रताडित करने तथा उसकी रजामंदी के खिलाफ पति द्वारा दूसरी शादी को लेकर ससुरालीजनो के खिलाफ केस दर्ज किया है। अल्पसंख्यक समुदाय की महिला के उत्पीड़न को लेकर पुलिस ने मुकदमें मे मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम की धाराओं मे भी बढोत्तरी की है। कोतवाली के सगरा सुंदरपुर निवासी कलीम की पत्नी आशिया बेगम ने दी गई तहरीर मे कहा है कि पन्द्रह नवंबर को ससुराल मे उसके पति कलीम पुत्र अब्दुल अनीस तथा तौफीक पुत्र अनीस, नईम अहमद पुत्र रफीक तथा बाबू की पुत्री सलमा ने उसे मारपीट कर प्रताडित किया। आरोपी पति कलीम ने अपने घरवालों की साजिश से उसकी रजामंदी के खिलाफ एक अन्य महिला से चोरी छिपे शादी कर ली। उलाहना देने पर आरोपियो ने पीडिता को गाली देते हुए जानलेवा धमकी भी दी। तहरीर मे पीडिता ने कहा है कि वह सन 2001 से ही ससुरालीजनों के द्वारा प्रताडना के चलते छत्तीसगढ़ के थाना सुकेला दुर्ग के इस्लाम नगर मे अपने पुत्र अरगद के साथ रह रही है। छत्तीसगढ़ मे भी पति के खिलाफ प्रताडना का मुकदमा कोर्ट मे अभी भी विचाराधीन है। पन्द्रह नवंबर को पति द्वारा ससुरालीजनों के साथ उसे मारपीट कर घर से फिर निकाल दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी कलीम समेत चार के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज, प्रताड़ना तथा धमकी व मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम के तहत सोमवार की रात केस दर्ज किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *