राजकीय इण्टर कालेज एवं सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रतापगढ
28.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राजकीय इण्टर कालेज एवं सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की मतगणना को निष्पक्ष, शुचितापूर्ण एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जनपद में राजकीय इण्टर कालेज एवं सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में कुशल एवं अनुभवी मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्य प्रारम्भ हुआ। इस प्रशिक्षण के उपरान्त सभी मतगणना कार्मिकों से प्रश्न उत्तर भी किये गये और उनकी सभी शंकाओं का समाधान समुचित रूप से किया गया। इस प्रशिक्षण में सुपर मास्टर ट्रेनर डा0 मोहम्मद अनीस ने मतगाना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को बताया कि कोई भी कार्मिक मोबाइल फोन लेकर मतगणना स्थल पर नहीं जायेगा न तो उसका प्रयोग करें। उम्मीदवारों और एजेण्टों को शील्ड मत पेटिका दिखाकर आश्वस्त करने के उपरान्त मतपेटिका को खोले। सभी मतगणना कार्मिकों को 12 घंटे की ड्यूटी करनी होगी, उनकी टेबल पर ही उन्हें चाय, पानी और खाने की व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर किसी प्रकार की मतों की गोपनीयता को भंग करना पूर्णतया प्रतिबंधित है। किसी मतपत्र को खारिज करते समय पूर्णतया निष्पक्षता एवं पारदर्शिता का पालन करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने निर्देशित किया कि सभी मतगणना कार्मिक इस प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग से प्राप्त कर लें ओर अपनी सभी शंकाओं का समाधान कर लें ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश ने मतगणना की बारीकियों के बारे में बताया। इस अवसर पर एबीएसए सुधीर कुमार सिंह, राजकीय इण्टर कालेज के प्राचार्य राजकुमार सिंह, धर्मेन्द्र ओझा, अनिल कुमार सिंह, कामता प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
Comments