त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

प्रतापगढ
26.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ
आज दिनांक 26.04.2021 को क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी प्रतापगढ़ में आगामी 2 मई 2021 को होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना को सकुशल निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रुप से संपन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों/खंड विकास अधिकारी एवं समस्त उपजिलाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. इस प्रशिक्षण में सुपर मास्टर ट्रेनर डॉ मोहम्मद अनीस द्वारा प्रशिक्षण में निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों खंड विकास अधिकारी एवं समस्त एसडीएम के कर्तव्य,अधिकार एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए नवीन निर्देशों के बारे में बताया गया कि सभी विकासखंडों में एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जा रही है. उनके निर्देशन में सफलता पूर्वक मतगणना संपन्न होगी. मतगणना प्रात 8:00 बजे से 12 घंटे की पालियों प्रारंभ होगी. मतगणना के लिए एक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक एवं चार मतगणना सहायक की टीम होगी. मतपत्रों को अलग करने के बाद 50-50 की गड्डी में बांधा जाएगा. मतपत्रों को खारिज करने और स्वीकार करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्री इंद्र भूषण वर्मा ने यह बताया कि मतगणना स्थल पर कोई भी मतगणना कार्मिक उम्मीदवार या उसका एजेंट मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएगा.उम्मीदवार और उसका एजेंट कोविड नेगेटिव का सर्टिफिकेट लेकर आएंगे तभी उन्हें प्रवेश दिया जाएगा. मतगणना कार्मिकों को चाय नाश्ता और पानी की व्यवस्था उनके संबंधित टेबल पर की जाएगी. शील्ड मत पेटी को एजेंटों को दिखाकर संतुष्ट करने के बाद ही खोली जाएंगी.प्राचार्य अफीम कोठी श्री शिव प्रकाश जी ने विस्तार पूर्वक पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया और प्रत्येक बिंदु को विस्तार पूर्वक बताया.साथ ही प्रत्येक महत्वपूर्ण प्रपत्र के बारे में बताया.इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री ओम प्रकाश मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस पंचायत चुनाव की मतगणना में हमें पूरी तरह निष्पक्ष होकर मतगणना को सकुशल संपन्न कराना है.आप सभी इस मतगणना के लिए महत्वपूर्ण कड़ी हैं.इस प्रशिक्षण को आप पूरे मनोयोग से प्राप्त करें. जहां आपको शंका हो, उसका समाधान मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से कर ले.इस अवसर पर तकनीकी मास्टर ट्रेनर श्री अनिल कुमार सिंह और कामता प्रसाद द्वारा मत पेटिका को खोलना और बंद करना तथा सील लगाना सिखाया गया.इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रतापगढ़ श्री ओ पी मिश्रा,प्राचार्य अफीम कोठी श्री शिव प्रकाश,प्राचार्य डॉ विंध्याचल सिंह,प्राशिक्षक/संचालक डॉ मो. अनीस, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी/खंड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments