05 जून से 15 अगस्त तक चलेगा प्रकृति मित्र अभियान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 June, 2022 19:18
- 478

प्रतापगढ
05.06.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
05 जून से 15 अगस्त तक चलेगा प्रकृति मित्र अभियान
प्रतापगढ।शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए समर्पित मिशन शिक्षण संवाद परिवार के द्वारा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रकृति मित्र अभियान 05 जून विश्व पर्यवारण दिवस से प्रारम्भ होकर 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस तक चलेगा।
रेड टेप मूवमेन्ट और मिशन शिक्षण संवाद के साझा सहयोग व प्रयास से संचालित इस अभियान के अन्तर्गत 05 जून से 15 जुलाई तक वृक्षारोपण के लिए स्थान का चयन करते हुए उस स्थान पर गड्ढा खोदा जाएगा और अगले क्रम में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक उन गड्ढों में विभिन्न प्रकार के वृक्षों को लगाया जायेगा।
15 अगस्त के बाद इन वृक्षों की सुरक्षा के लिए इनपर रेड टेप अर्थात लाल फीता बांधते हुए उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया जाएगा और इसके पश्चात इन हरे भरे पेड़ों की क्लिप्स बनाकर कार्बन मुक्त अभियान की गति प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा।
मिशन शिक्षण संवाद परिवार प्रतापगढ़ टीम के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की गई है। विशेष रूप से विकासखण्ड बाबागंज से सर्वप्रिय खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री ऋचा सिंह, ग्रामसभा गोगहर प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव व शिक्षक बबलू सोनी, मिथलेश कुमार सरोज, समर यादव, अनिल सरोज, विनोद कुमार सरोज, राजेन्द्र कुमार यादव, डॉ० सुन्दरम श्रीवास्तव, जयराम यादव, अशोक कुमार सरोज, अजय शुक्ल, आलोक रंजन, मनीष कुमार आदि शिक्षकों के द्वारा इस अभियान को सफ़ल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने व समाज के अधिकतम लोगों को इससे जोडने के किये प्रतिबद्धता जाहिर की गयी।
साथ ही साथ इस मुहिम में जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों आदि को को भी शामिल करते हुए इसे एक एक जनांदोलन के रूप में क्रियान्वित करने का संकल्प भी लिया गया। जिससे हम सभी मिलकर अधिकतम वृक्षारोपण करते हुये इस धरती को वृक्ष रूपी गहने से सज़ा सकें
Comments