समाज को संस्कारवान बनाने की जिम्मेदारी ब्रह्मणों की---डाक्टर मत्स्येन्द्र प्रभाकर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 April, 2021 21:32
- 472

प्रतापगढ
03.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समाज को संस्कारवान बनाने की ब्राह्मणों की जिम्मेदारी ---डॉक्टर मत्स्येंद्र प्रभाकर
अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद की ओर से राष्ट्रीय महासचिव योगेश शुक्ल 'किसान' के प्रतापगढ जनपद के हनुमंत नगर (पूरे ईश्वरनाथ) स्थित निवास पर *होली* *मिलन* *समारोह* हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ।
समारोह में पहुंचने पर जब संस्कारित बालक अलभ्य 'किसान' ने सभी के मस्तक पर चंदन लगाकर चरण स्पर्श किया तो संस्कार युक्त स्वागत की सराहना करते हुए लोगों के हृदय से आशीर्वाद की झड़ी लग गई। गीतकार सत्येंद्र नाथ मिश्र 'मृदुल' ने मां वीणापाणि की वंदना एवं होली गीत प्रस्तुत कर माहौल को रंगीन बनाया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष परशुराम उपाध्याय 'सुमन' ने संगठन के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के कल्याण के लिए ब्राह्मण आदिकाल से ही प्रयास करता चला आया है। उन्होंने ब्राह्मणों का आवाहन किया कि वे सर्व समाज के समग्र विकास में अग्रणी भूमिका निभाएं।
समारोह में उपस्थित परिषद के नवमनोनीत उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मत्स्येन्द्र प्रभाकर ने हिंदुओं के पावन पर्व होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा समाज संस्कारहीन होने की ओर अग्रसर है। समाज को संस्कारवान बनाने की जिम्मेदारी ब्राह्मणों की है। उन्होंने परिषद द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन करने का आश्वासन देते हुए प्रदेश स्तर पर संगठन का मजबूत ढांचा खड़ा करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का साहित्यिक संचालन करते हुए परिषद के प्रवक्ता सुरेश संभव ने होली को एकता एवं सद्भावना का पर्व करार दिया।
जहां, परिषद के जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने होली को समरसता एवं आपसी सौहार्द का पवित्र त्यौहार बताया वहीं, मीडिया प्रभारी चिंतामणि पांडेय ने सामाजिक विसंगतियों को दूर करने के लिए प्रेम और भाईचारा उत्पन्न करने वाले ऐसे मनोरंजक कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद्र पांडेय एवं चर्चित रचनाकार सुरेश नारायण दुबे 'व्योम' ने अवसरोचित गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के आयोजक योगेश शुक्ल 'किसान' ने स्वागत करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।इस अवसर पर संपूर्णानंद पांडेय एडवोकेट, संतोष नारायण मिश्रा एडवोकेट, विजय नाथ पांडे एडवोकेट, मनोज मिश्रा, सुमित शुक्ला, मुकेश दत्त मिश्रा, लाल अरविंद सिंह, प्रणव त्रिपाठी एडवोकेट एवं अव्या शुक्ला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Comments