प्रतापगढ में समय से नहीं खुलते प्राथमिक विद्यालय
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 November, 2021 21:32
- 466

प्रतापगढ
01.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में समय से नहीं खुलते प्राथमिक विद्यालय
योगी सरकार के आलाधिकारी बने लापरवाह, बच्चो के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़।मान्धाता विकास खण्ड के बरिस्ता गाँव मे स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नही हो सकी लगभग 10 बजे तक उपस्थिति, लटकता मिला ताला।खण्ड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक के दूरभाष पर नही हो सका सम्पर्क।जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी भी लगातार जिले के मॉडल प्राइमरी से लेकर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों पर बनाये है आशीर्वाद।तैनात प्रधानाध्यापक व अध्यापकों के ऊपर कार्यवाही करने के बजाय बेसिक शिक्षा अधिकारी दिखवा लेता हूं कहकर झाड़ते हैं पल्ला।जब ऐसे ही जिम्मेदार अधिकारी बनेंगे अनजान तो कैसे होगा कल के भविष्य होने वाले बच्चों का कल्याण?जनपद के मांधाता विकासखंड के बरिस्ता गांव मे स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है यह नजारा।जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी को आये दिन अवगत कराया जाता है तब पर भी नहीं करते हैं कोई कार्यवाही,आखिर सवाल उठता है किन माननीयों के आगे नतमस्तक हुए हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी?
Comments