छात्रों के आवेदनों को ऑनलाइन सत्यापन करने हेतु 06 मार्च तक छात्रवृत्ति पोर्टल खोला गया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 March, 2022 22:10
- 570

प्रतापगढ
05.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
छात्रों के आवेदनों को आनलाइन सत्यापन करने हेतु 06 मार्च तक छात्रवृत्ति पोर्टल खोला गया
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य पोषित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत दशमोत्तर कक्षाओं के छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत निर्गत तृतीय चरण की समय-सारिणी के अनुसार विश्वविद्यालय/एफीलियेटिंग एजेन्सियों के लिये अनुमन्य सीटों के सापेक्ष विश्वविद्यालय/शिक्षण संस्थाओं द्वारा अग्रसारित छात्रों के आवेदनों का आनलाइन सत्यापन करने हेतु 06 मार्च तक छात्रवृत्ति पोर्टल खोल दिया गया है। उन्होने विश्वविद्यालय/एफीलियेटिंग एजेन्सियों/शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि पात्र छात्र/छात्राओं को पाठ्यक्रमवार/वर्षवार सत्यापन का आनलाइन अग्रसारण की समय सीमा दिनांक 06 मार्च तक कार्यवाही पूर्ण करें जिससे कोई भी छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति पाने से वंचित न रहे।
Comments