साइबर अपराध से पीड़ित जनता की शिकायतों को पंजीकृत कराने हेतु "राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल " किया गया विकसित--जिलाधिकारी

साइबर अपराध से पीड़ित जनता की शिकायतों को पंजीकृत कराने हेतु "राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल " किया गया विकसित--जिलाधिकारी

प्रतापगढ 


29.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



साइबर अपराध से पीड़ित जनता की शिकायतों को पंजीकृत कराने हेतु ‘‘राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल’’ किया गया विकसित-जिलाधिकारी




जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने अवगत कराया है कि साइबर अपराधों से समन्वित एवं समग्र ढंग से निपटने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘‘राष्ट्रीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (आई4सी)’’ नामक योजना संचालित की गयी है। इस योजना के क्रियान्वयन के उद्देश्य से साइबर अपराध से पीड़ित जनता की शिकायतों को सुगमतापूर्वक पंजीकृत कराने हेतु ‘‘राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल’’ विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर किसी भी समय तथा कहीं भी महिलाओं एवं बच्चों के प्रति साइबर अपराध सहित सभी साइबर अपराधों को पंजीकृत किया जा सकता है। राष्ट्रीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (आई4सी) द्वारा ‘‘साइबर दोस्त’’ नामक ट्वीटर हैण्डल भी विकसित किया गया है जिससे साइबर अपराधों से सुरक्षा हेतु जरूरी उपाय एवं जागरूकता सम्बन्धित सन्देश प्रसारित किये जाते हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *