अधिवक्ताओं के चुनाव में प्रशासन दिखा मुस्तैद, छावनी में तब्दील हुआ तहसील परिसर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 April, 2022 23:32
- 448

प्रतापगढ
19.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अधिवक्ताओं के चुनाव में प्रशासन दिखा मुस्तैद, छावनी में तब्दील हुआ तहसील परिसर
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के लालगंज तहसील में संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव मे मंगलवार को कड़ा प्रशासनिक प्रबन्ध नजर आया। प्रातः नौ बजे से मतदान शुरू होने के पूर्व पूरा परिसर पुलिस व पीएसी की छावनी मे तब्दील हुआ दिखा। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने भी मतदान तथा मतगणना के प्रबन्धों की औचक निरीक्षण मे समीक्षा की। सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर तथा कोतवाल कमलेश पाल ने मतदान प्रक्रिया से लेकर मतगणना तक स्वयं कमान संभालते दिखे। वहीं संग्रामगढ, सांगीपुर, महेशगंज व उदयपुर थानाध्यक्ष भी फोर्स के साथ मुस्तैद दिखे। परिसर मे एक प्लांटून पीएसी तथा महिला पुलिस विंग व फायर बिग्रेड का दस्ता भी एहतियातन तैनात दिखा। प्रशासन ने नेशनल हाइवे पर तहसील मुख्ययालय होने के कारण बडे वाहनों का मतदान शुरू होने से मतगणना तक रूट डायवर्जन भी कर रखा था। चौक तथा तहसील के समीप पुलिस वैरियर पर चेकिंग भी करते पुलिसकर्मी कड़ी धूप मे हलाकान दिखे। देर शाम सकुशल मतगणना सम्पन्न होने के बाद पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली। चुनाव समिति के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने प्रशासनिक प्रबन्धों के लिए प्रयागराज के एडीजी प्रेमप्रकाश तथा डीएम डा. नितिन बंसल व एसपी सतपाल अंतिल के प्रति स्थानीय अधिवक्ताओं की ओर से आभार जताया है।
Comments