विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 की समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं-- जिलाधिकारी

विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 की समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं-- जिलाधिकारी

प्रतापगढ 



10.11.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की समस्त व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जायें-जिलाधिकारी



जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को कुशलतापूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से समयान्तर्गत सम्पन्न कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारियों सहित प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिक, मतगणना कार्मिक, माइक्रो प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, ई0पी0डी0एस0 व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्था समय से पूर्ण कर ली जाये। जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था का उत्तरदायित्व अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार का होगा। समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार अपनी-अपनी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत शान्ति एवं सुरक्षा स्थापित रखने के लिये उत्तरदायी होगेंं। वाहन एवं ईंधन व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 निर्देशित किया गया कि प्रभारी अधिकारी जनपद मे ंउपलब्ध भारी वाहनों की सूची सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से प्राप्त करके उनके अधिग्रहण आदेश समय से जारी करे। वाहनों में डीजल, पेट्रोल, मोबिल आयल आदि की आपूर्ति की कार्यवाही प्रभारी अधिकारी के नियंत्रणाधीन तथा शासन के निर्देशानुसार सुनिश्चित करें। लेखन सामग्री/निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी सहायक निबन्धक सहकारी समितियॉ को निर्देशित किया कि जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्वाचन के उपयोगार्थ लेखन सामग्री/निर्वाचन सामग्री प्राप्त करेगें। मतदान कार्य हेतु पीठासीन अधिकारी को दी जाने वाली समस्त सामग्री एकत्रित करके उनके बैग तैयार कराकर तथा पीठासीन अधिकारियों को वितरित करने, मतदान के दिन मतदान कराकर वापस आने वाली मतदान पार्टियों से अवशेष सामग्री वापस प्राप्त करने के कार्य हेतु व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगें। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी अधिशासी अभियन्ता आरईडी व अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खण्ड-1 को निर्देशित किया गया कि जनपद में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं वीवी पैट वेयरहाउस में भण्डारित है, इन सभी वेयरहाउस में डबल लॉक सिस्टम लागू है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों एवं वीवीपैट के उपयोग, उपलब्धता इत्यादि का आकलन करें। मतदान पार्टी प्रस्थान एवं वापसी व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी व अन्य सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदान पार्टियों के प्रस्थान किये जाने वाले स्थल पर प्रस्थान के पूर्व भारी वाहनों को क्रमानुसार खड़ा किया जाये, मतदान पार्टियों की कोड संख्या/मतदेय स्थलों की विवरण सूची निर्वाचन-वाहनों पर समय से चिपकवाने का कार्य सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों के वाहनों की रवानगी आदि का विवरण संकलित करके इसका अभिलेख प्रस्थान स्थल पर रखेगेंं।

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने मतपत्र व्यवस्था, मतदान/मतगणना कार्मिकों, माइक्रो प्रेक्षकों, सहायक व्यय प्रेक्षकों, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों आदि के प्रशिक्षण, टेन्ट, फर्नीचर, बैरीकेउंग एवं विद्युत व्यवस्था, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं वीवी पैट की प्राप्ति तथा उन्हें मतदान हेतु तैयार किये जाने की व्यवस्था, मतदाता सूची व्यवस्था, मतगणना व्यवस्था, सांख्यकीय सूचनाओं के प्रेषण की व्यवस्था एवं डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेन्ट प्लान तथा अन्य बुकलेट, भोजन एवं खान-पान व्यवस्था, मतगणना के पश्चात् ई0वी0एम0 एवं वीवी पैट की सुरक्षा, कन्ट्रोल रूम व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी शिकायत एवं ‘‘आदर्श आचार संहिता’’ तथा एन0जी0आर0एस0, प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी, वेब कास्टिंग, मानचित्र, रूट चार्ट एवं सेक्टर/जोन का गठन, प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा तथा यात्रा भत्ता, प्रभारी अधिकारी पेड न्यूज, प्रभारी अधिकारी मीडिया, प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 एवं वीवी पैट स्ट्रांग रूम तैयार करना, मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल एवं मतगणना स्थल का साइट प्लान तैयार करना, प्रभारी अधिकारी डाक इन्डेक्स, प्रभारी अधिकारी एस0एम0एस0 मानिटरिंग तथा कम्युनिकेशन प्लान, प्रभारी अधिकारी स्वीप, प्रभारी अधिकारी कम्प्यूटराइजेशन, प्रभारी अधिकारी आई0टी0 के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की एवं प्रभारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सौपे गये कार्य/दायित्व को भलीभांति, कुशलतापूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से समयान्तर्गत सम्पन्न कराने के प्रति उत्तरदायी होगेंं, यदि किसी कार्य के सम्पादन में कोई कठिनाई हो रही है तो उसे उप जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर उसका निराकरण करते हुये आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न करायेंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *