पुलिस की कार्यप्रणाली परिवर्तन का दे रही है संकेत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 March, 2022 21:08
- 514

प्रतापगढ
03.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस की कार्यप्रणाली परिवर्तन का दे रही संकेत
प्रतापगढ़।पुलिस को शायद आभास हो गया है कि प्रदेश में परिवर्तन होने जा रहा है।कुंडा सर्किल की पुलिस जिस तरीके से जांच पड़ताल किये बगैर फर्जी तहरीर पर एक के बाद एक मुकदमे लिख रही वही भाजपा प्रत्याशी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही कर रही है।उधर अंतू पुलिस वध को जा रहे जानवरो से लदे ट्रक को छापेमारी करके पकड़ा, उसके बाद कुछ जानवरो को गोशाला में भेजवाकर शेष जानवरो व आरोपियो को छोड़ दिया। मतदान के दिन कुंडा विधान सभा क्षेत्र में कई जगहों पर विवाद हुआ था।पुलिस ने एक के बाद एक कई मुकदमे दर्ज किया।मुकदमा दर्ज करने में खूब मनमानी की गई।भाजपा प्रत्याशी की तहरीर पर आज तक मुकदमा नही लिखा गया।पुलिस उनकी तहरीर को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया।जबकि अन्य लोगो की तहरीर पर बगैर जांच पड़ताल किये ही रिपोर्ट दर्ज कर लिया।उधर गुरुवार की भोर में ककरहा के पास जंगल में दबिश देकर तस्करी को ले जा रहे दो दर्जन से अधिक गोवंश को अंतू पुलिस ने पकड लिया। पुलिस मौके से गोवंश को बाहर भेजने के लिए लाए गए वाहन व आरोपियों को भी पकडा। पुलिस 14 गायों को अधारपुर स्थित गोशाला में पहुंचा दिया है। शेष जानवरो व आरोपियो को छोड़ दिया।पुलिस की इस मनमानीपूर्ण कार्यप्रणाली जनमानस में चर्चा का विषय बन गयी है।
Comments