नायब नाजिर की मौत पर प्रमोद व मोना ने जताई संवेदना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 April, 2022 23:30
- 518

प्रतापगढ
03.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नायब नाजिर की मौत पर प्रमोद व मोना ने जताई संवेदना
प्रतापगढ़:लालगंज तहसील में तैनात नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा के आकस्मिक निधन पर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्र्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना व सीडब्लूसी मेम्बर प्रमोद तिवारी ने गहरा दुख जताया है। विधायक मोना तथा प्रमोद तिवारी ने संयुक्त बयान में नायब नाजिर सुनील की मौत को तकलीफदेह व दुर्भाग्यपूर्ण ठहराते हुए शासन से मृतक कर्मचारी के निराश्रित परिजनों को अधिकाधिक आर्थिक शासकीय सहायता फौरन उपलब्ध कराये जाने के साथ मुतक के निराश्रित को नियमों में शिथिलता बरतते हुए सरकारी सेवा में लिये जाने पर भी जोर दिया है। वही प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने मृतक नायब नाजिर की मौत को लेकर सम्पूर्ण घटना चक्र की उच्चस्तरीय निष्पक्ष प्रशासनिक जांच भी कराये जाने को कहा है। नेताद्वय का संयुक्त बयान रविवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने निर्गत किया है।
Comments