रानीगंज में सूदखोर के आतंक से परेशान पीड़ित परिवार पहुंचा पुलिस अधीक्षक के चौखट

रानीगंज में सूदखोर के आतंक से परेशान पीड़ित परिवार पहुंचा पुलिस अधीक्षक के चौखट

प्रतापगढ 




14.04. 2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




रानीगंज में सूदखोर के  आतंक से परेशान पीड़ित परिवार पहुंचा पुलिस अधीक्षक के चौखट




प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज तहसील के अंतर्गत थाना फतनपुर के गांव सिलौधी के बिंद, धरिकार  आदि गरीब परिवार रहते हैं। इनमें से रोहित को सूदखोर, ब्याजखोर, सामंती मनोवृत्ति वाले लोगों ने जो सामान्य सवर्ण जाति के हैं, ने अपने 5000 रुपए के बदले 10000 रुपए ले चुके हैं और शेष देने की बात भी कर रहा है पीड़ित लेकिन नहीं अभी दो, आज दो कहते हुए न दे पाने पर लात घूंसा, डंडों से मारा। पहले 12 अप्रैल को और जब इसकी शिकायत थाने में की गई तो और बड़ी संख्या में सूदखोर लामबंद होकर 13 अप्रैल को सुबह आए और पीड़ित गरीब लोग जो खेतों में, धूप में काम करने के लिए गए थे उन्हें उनके खेतों में जाकर मारा पीटा, रोहित की मां को मारा उसकी बहनों को मारा। रोहित की पत्नी को मारा जो भी बचाने का प्रयास किया उन सबको मारा पीटा। थाने जाने पर सुनवाई नहीं हुई इसलिए महिला, पुरुष, बच्चे, लड़कियां सभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रतापगढ़ 14 अप्रैल को आ गए और मजदूर नेता हेमंत नंदन ओझा से संपर्क किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन भी हुआ। इंचार्ज दिवस अधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सारी बातें बताई गई और लिखित शिकायत की गई जिन्होंने एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया है। गांव वालों ने इन सूदखोरों के खिलाफ सख्त पुलिसिया कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर पर मजदूर नेता हेमंत नंदन ओझा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जिला मंत्री रामबरन सिंह, जूनियर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह, किसान सभा के जिलामहामंत्री निर्भय प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित थे। आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया है कि यदि पुलिस द्वारा तत्काल प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती और सूदखोरों के खिलाफ कोई भी नरमी बरती जाती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आंदोलनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *