पुलिस चौकी के बगल सेंध काटकर 22 पेटी शराब गायब
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 March, 2022 23:11
- 437

प्रतापगढ
16.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस चौकी के बगल सेंध काटकर 22 पेटी शराब गायब
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार में ठंडी बीयर की दुकान पर कल चोरों ने दीवाल काटकर 22 पेटी बीयर की साफ कर दी वहीं 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी स्थित है। पुलिस को चुनौती देकर चोरों ने जहां होली पर त्योहार की पूरी तैयारी कर ली।
पुलिस को दी तहरीर में करुण पांडेय ने बताया कि बिहार बीयर की दुकान उनकी पत्नी स्नेहलता के नाम पर आवंटित है जिसमें कल ही 65 पेटी बीयर गोदाम से आयी थी, दुकान का सेल्समैन प्रमोद सिंह जो महेश गंज थाना क्षेत्र के पुरमई सुल्तानपुर का रहने वाला है, शाम को दुकान बंद करके अपने घर चला गया था 15 मार्च की रात में चोर पीछे की दीवाल काटकर 22 पेटी बीयर उठा ले गए। करुण पाण्डेय ने पुलिस को दी तहरीर में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।
Comments